सेहत
ऋतु सिंह | Jun 24, 2025, 09:12 AM IST
1.कोलेस्ट्रॉल
अगर नसों में कोलेस्ट्राल जमने लगता है तो आंखों के आसपास इसके संकेत टैग्स से रूप में नजर आते हैं. अगर पलकों या आंखों के नीचे दर्द रहित वसा के सफेद या पीले दाने दिखने लगें तो समझ लें कोलेस्ट्रॉल हाई हैं और ये खतरे के संकेत दे रहा है.
2.डायबिटीज
अगर आंखों से अचानक आपको धुंधला दिखने लगे या आंखों की पुतली में जाले से नजर आएं तो समझ ले शुगर का असर आंखों में भी पड़ने लगा है. कई बार डायबिटीज के चलते आंखों में लालिमा भी नजर आती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शुगर अधिक होने से सेल्स दिक्कत होने लगती है और इसे डायबिटीक रेटिनोपैथी भी कहते हैं. इसमें रेटिना के ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचता है.
3.थायराइड
कई बार थायराइड के कारण नजर धुंधली होने लगती है. यही नहीं आंखों की पुतली यानी आई बॉल्स की पोजिशन, मूवमेंट या आकार में बदलाव तक हो जाता है. अगर ऐसा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
4.हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर में आंखों में लाला धारियां, नजर की कमजोरी और कई बार आंखों में दर्द रहना भी होता है.
5.आंखें ड्राई आई सिंड्रोम
अगर आपको अचानक से आंख में खुजली होने लगे, आंखों से बहुत पानी गिरे या गड़न महसूस होने लगते तो समझ लें स्क्रीन टाइम अधिक होने का संकेत है. ऐसा तब होता है जब आंखें ड्राई आई सिंड्रोम होता है.
6.पार्किंसंस
रेटिना का पतला होना डोपामाइन की कमी से जुड़ा हो सकता है, जो पार्किंसंस रोग का एक कारक है. अगर रेडिटना में दिक्कत है तो आपको पर्किंसंस जैसी बीमारी का खतरा होने का भी संदेह होता है.
7.लंग्स या आई कैंसर
लंग्स या आई कैंसर से आंखों में सूजन, चेहरे की सूजन खासर आंखों के नीचे पफीनेस आने लगता है.
8. नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लें
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार आंखों से खून आना हाई बीपी या हेमोक्रोमैटोसिस जैसी अंतर्निहित समस्याओं का संकेत हो सकता है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के अनुसार , यदि आप अपनी दृष्टि या आई हेल्थ में कोई परिवर्तन महसूस करते हैं, तो व्यापक मूल्यांकन के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक दोनों से परामर्श करना महत्वपूर्ण है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.