साउथ सिनेमा
सौभाग्या गुप्ता | Jul 27, 2025, 05:37 PM IST
1.महेश और नम्रता की बेटी सितारा है मशहूर
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टमनेनी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी उनका डांस वीडियो तो कभी फैमिली फोटो इंटरनेट पर छाई रहती है.
2.सितारा पर जान छिड़कते हैं महेश बाबू
महेश बाबू अपनी लाडली बेटी सितारा पर जान छिड़कते हैं. सितारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यहां आए दिन खुद से जोड़ी कोई ना कोई तस्वीर या वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
3.सितारा ने छोटी उम्र में कमाया बड़ा नाम
छोटी उम्र में भी सितारा के अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. सितारा महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
4.सितारा ने डोनेट की अपनी पहली सैलरी
सितारा ने अपना पहला ऐड शूट किया था जो एक ज्वेलरी ब्रांड का था. इसके लिए उन्हें भारी भरकम रकम दी गई थी. सितारा ने अपनी पहली सैलेरी को दान में दे दिया था. लोग उनकी दरियादिली से काफी खुश थे.
5.13 साल में कमाया बड़ा नाम
महेश बाबू और नम्रता ने साल 2005 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, गौतम जिनका जन्म 2006 में हुआ और सितारा जो 2012 में जन्मी थीं. 13 साल की उम्र में ही सितारा खूब सुर्खियों में रहती हैं.