साउथ सिनेमा
साल 2024 में साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं. कुछ फ्लॉप हुईं तो कई सारी सुपरहिट रहीं. इसी साल एक ऐसी फिल्म आई जिसने सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री की है.
2024 में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में आईं, जिनमें से कई ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) भी शामिल हो गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सभी भाषाओं में ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और इसी के साथ ये इस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने 2024 में सबसे ज्यादा टिकट बेचकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
पुष्पा 2 द रूल साल 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के बुक माय शो पर 16.5 मिलियन टिकट बिक चुके हैं जो कि इस साल अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. जी हां, इसे 10.8 लाख दर्शकों ने देखा है. इस फिल्म के आगे स्त्री 2, सिंघम अगेन, देवरा और कल्कि 2898 AD जैसी मूवीज भी पीछे रह गई हैं.
अभी भी इस फिल्म से है पीछे
फिलहाल पुष्पा 2 अभी भी KGF चैप्टर 2 से पीछे है. केजीएफ 2 ने अब तक की सबसे ज्यादा टिकट बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. इसने कुल 17 मिलियन टिकट बेचे थे. ऐसे में शायद पुष्पा 2 जल्द ही ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: 2024 में इन 10 तेलुगु फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज
भारत में Pushpa 2 ने की इतनी कमाई
पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आए. ये पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारत में लगभग 1030.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: 2024 में आई इस फिल्म ने बजट से ज्यादा की कमाई, IMDb पर भी हाई रेटिंग, फिर भी हुई फ्लॉप
पुष्पा 2 ग्रॉस के मामले में राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली 2 और आमिर खान के दंगल से पीछे है. दंगल ने जहां 1914-2500 करोड़ रुपये, तो वहीं बाहुबली 2 ने 1747-2500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1,340 करोड़ रुपये कमाए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.