एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | Jul 31, 2025, 11:43 AM IST
1.मामला लीगल है
ये सीरीज अदालत के पर्दे के पीछे की मजेदार बातों और आम लोगों के संघर्षों की एक झलक पेश करती है. परिवार के साथ आप इसे देख सकते हैं. इसमें रवि किशन, तन्वी आजमी और यशपाल शर्मा लीड रोल में हैं.
2.गिल्टी माईंड्स
यह सीरीज 1980-90 के दशक के लखनऊ पर आधारित है. इसमें अलग-अलग पीढ़ियों के बीच के अंतर, संस्कृति और घरेलू रिश्तों को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है. यह एक पारिवारिक ड्रामा है. इसमें श्रिया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए.
3.कोटा फैक्ट्री
ये सीरीज कोटा शहर में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों पर आधारित है. ये बच्चों के लिए तो बेहद प्रेरणादायक है ही, साथ ही अभिभावकों के लिए भी समझने लायक है. इसमें मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार जैसे कलाकार हैं.
4.सलेक्सन डे
ये दो भाइयों की कहानी है जो क्रिकेटर बनना चाहते हैं. लेकिन उनके पिता बहुत सख्त हैं. यह सीरीज सपने, संघर्ष और माता-पिता से उम्मीदों पर आधारित है. इसमें ॉ रत्ना पाठक शाह, महेश मांजरेकर जैसे दमदार कलाकार नजर आए.
5.माई
ये एक ऐसी मां की कहानी है जो अपनी बेटी की मौत के पीछे का सच जानने निकल पड़ती है. शुरुआत में शांत दिखने वाली यह महिला कैसे धीरे-धीरे बदलती है और उसका सफर रोमांचक होता जाता है. साक्षी तंवर ने इस मां का रोल निभाया है जो कि बेहद दमदार है. इस इमोशनल थ्रिलर सीरीज को आप देख सकते हैं.