बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 02, 2025, 02:42 PM IST
1.वॉर 2
वॉर 2 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रह हैं और इसमें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.
2.JR NTR Fees For War 2
वॉर 2 के साथ जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. जब से फिल्म की घोषणा की गई है, तब से उनके फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर ने कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये लिए है, जो कि उनकी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के लिए ली गई फीस से ज्यादा है.
3.Jr NTR Fees For RRR
जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली की आरआरआर के लिए 45 करोड़ रुपये लिए थे. पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्टर ने 30 करोड़ रुपये लिए हैं. हालांकि जब फाइनल आंकड़े सामने आए तो यह साफ हो गया कि उन्होंने इसके लिए 45 करोड़ फीस ली थी.
4.Hrithik Roshan Fees For War 2
वहीं, दूसरी ओर ऋतिक रोशन को लेकर बात करें तो वह वॉर 2 में एक बार फिर से मेजर कबीर धालीवाल बनकर धमाल मचाने वाले हैं. वह कथित तौर पर फिल्म के लिए 48 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. ऋतिक रोशन को लंबे वक्त बाद उनके फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
5.Kiara Advani Fees For War 2
इन सभी के अलावा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं, जो कि ऋतिक रोशन के अपोजिट दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये इस फिल्म के लिए फीस चार्ज कर रही हैं, जो कि उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फीस है.
6.Shabir Ahluwalia, Ayan Mukherji Fees
वॉर 2 में शब्बीर अहलूवालिया एक सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. कथित तौर पर वह फिल्म के लिए 30 से 35 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं, डायरेक्टर अयान मुखर्जी जो कि ब्रह्मास्त्र के बाद वॉर 2 के साथ दर्शकों को एंटरटेन के लिए तैयार है. कथित तौर पर वह 32 करोड़ रुपये की फीस पर साइन किए गए हैं. वॉर 2 के बजट की बात करें कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये हैं.