बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jun 26, 2025, 07:38 PM IST
1.सलमान खान
सलमान खान ने हाल ही में बताया कि वो ब्रेन से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सलमान ने अपनी सेहत को लेकर कई बड़े खुलासे किए, उन्होंने बताया कि वो ब्रेन एन्यूरिज्म, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रेन एन्यूरिज्म एक गंभीर लेकिन साइलेंट बीमारी है.
2.सनी देओल
हाल ही में जूम के साथ इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि वो डिस्लेक्सिया नाम की बीमारे से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके कारण उन्होंने अपने बचपन में कई संघर्षों का सामना किया. उन्होंने कहा 'उस समय, स्थिति ऐसी थी कि अगर आप पढ़ाई या किसी भी चीज में अच्छे नहीं थे, तो आपको बेवकूफ करार दिया जाता था, (जिसको) पढ़ाई नहीं आती थी. तो मार पढ़ती रहती थी.'
3.अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को साल 2000 में टीबी का पता चला था. वो करीब 8 साल तक इस बीमारी से जूझते रहे. इसके बाद उन्हें हेपेटाइटिस हुआ जिसकी वजह से उनका लीवर 75 प्रतिशत तक डैमेज हो गया. ऐसे में बिग-बी सालों से केवल 25 प्रतिशत लीवर के साथ जी रहे हैं.
4.ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की एक बीमारी से जूझ चुके हैं. ये ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी से जुड़ी होती है.
5.वरुण धवन
वरुण धवन ने बताया था कि उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई है. इस बीमारी के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.