बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jul 13, 2025, 02:48 PM IST
1.आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए "समझावां (अनप्लग्ड)" गाया था. इसके अलावा वह फिल्म उड़ता पंजाब का गाना इक कुड़ी फीमेल वर्जन गा चुकी हैं. एक्ट्रेस के दोनों गाने खूब पसंद किए गए.
2.फरहान अख्तर
फरहान अख्तर न केवल एक टैलेंटेड अभिनेता और निर्देशक हैं, बल्कि वह एक शानदार सिंगर भी है. उन्होंने 2008 में अपनी फिल्म रॉक ऑन मे "रॉक ऑन", "तुम हो तो", और "पिछले सात दिनों में" जैसे लोकप्रिय गाने गाए. इसके अलावा उन्होंने "ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा" में सेनोरिटा" भी गाया.साथ ही कई लाइव शो में भी गा चुके हैं.
3.अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं और वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हे शहंशाह कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में अनगिनत गाने गाए हैं, जिनमें "मेरे अंगने में", "रंग बरसे" और "कहानी" का "एकला चोलो रे" जैसे लोकप्रिय हिट गाने शामिल हैं. उनके इन गानों को लोगों ने खूब पसंद किया है.
4.सलमान खान
सलमान खान को बॉलीवुड का भाई जान कहा जाता है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं. उनका एक सबसे लोकप्रिय गाना साल 2015 की फिल्म हीरो का "मैं हूं हीरो तेरा" है. उन्होंने किक के "हैंगओवर" और सुल्तान फिल्म का "जग घुमेया (रिप्राइज़)भी गाया है.
5.आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के एक्टर होने के अलावा प्रोफेशनल सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर में "पानी दा रंग" से एक सिंगर के तौर पर पहचान हासिल की थी. उन्होंने इस गाने को खुद लिखा और कंपोज किया था, और यह बहुत हिट हुआ था. उन्होंने "साडी गली आजा", "नज़्म नज़्म" और "मिट्टी दी खुशबू" जैसे कई हिट गाने गाए हैं.
6.श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो कि अपनी ही फिल्म में गाना गा चुकी हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'एक विलेन' के गाने "गलियां (अनप्लग्ड)"में अपनी आवाज दी थी.इसके अलावा उन्होंने एबीसीडी 2 में "बेजुबान फिर से" और अरमान मलिक के साथ बागी में "सब तेरा" भी गाया. बता दें कि श्रद्धा ने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली है और अक्सर ही वह गाना गाते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं.
7.परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी एक फिल्म में आवाज दी है. उन्होंने 2017 में अपनी फ़िल्म "मेरी प्यारी बिंदु" के गाने "माना के हम यार नहीं" गाया है.