बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 10, 2025, 02:11 PM IST
1.कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी मर्डर केस पर किया रिएक्ट
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने राजा के मर्डर को लेकर लिखा, '' यह कितना बेतुका है. महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने पेरेंट्स से डरती है, लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर की प्लानिंग कर सकती है. यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं. उफ्फ अब सिरदर्द हो रहा है. वह तलाक भी नहीं ले सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती थी.
2.कंगना रनौत ने मूर्खों पर कही ये बात
उन्होंने आगे लिखा, '' कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख. मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे हानिरहित हैं लेकिन यह सच नहीं है. समझदार लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है. अपने आस पास के मूर्खों के प्रति बहुत अलर्ट रहें.
3.राजा रघुवंशी मर्डर केस
राजा रघुवंशी के केस को लेकर बात करें तो वह अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित सोहरा में अपने हनीमून पर गए थे. तभी वो लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग झरने के पास एक घाटी में मिला, जबकि 24 साल की सोनम तभी से लापता हो गई. इस बीच मेघालय हनीमून हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ और इसके बाद कई जानकारियां सामने आईं. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिवंगत राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है. वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक ढाबे के पास मिली थी. मामले में विशाल चौहान, राज कुशवाहा और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मेघालय पुलि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने जा रही है.
4.हनीमून पर नहीं जाना चाहते राजा रघुवंशी
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा हनीमून पर नहीं जाना चाहते थे. सोनम ने जबरन उनके लिए टिकट बुक करवाए, जबकि उन्होंने वापसी की टिकट बुक नहीं करवाई. सोनम के परिवार को शादी की जल्दी थी. राजा और सोनम की शादी रघुवंशी एप के जरिए हुई थी.