बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 30, 2025, 09:16 AM IST
1.Aishwarya Rai
सलमान खान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय को कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. फिल्म चलते चलते के शुरुआती हिस्सों की शूटिंग के बाद ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया गया था और रानी मुखर्जी ने उनकी जगह ली थी. खबर है कि उन्हें फिल्म वीर जारा से भी बाहर किया गया था और उनके स्थान पर प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया था.
2.स्पिरिट से दीपिका को किया बाहर!
दीपिका पादुकोण बीते दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को लेकर चर्चा में थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को उनके अनप्रोफेशनल बर्ताव और डिमांड के कारण प्रभास स्टारर से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया.
3.Kartik Aaryan
भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और एक्टर लक्ष्य के साथ दोस्ताना 2 में नजर आने वाले थे. हालांकि फिल्म की अनाउंसमेंट के कुछ महीनों बाद करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से घोषणा की कि कार्तिक को उनकी असहमति और अनप्रोफेशनलिज्म के कारण फिल्म से हटा दिया गया है.
4.श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं. यही नहीं श्रद्धा भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. उनके इंस्टा पर 93.7 फॉलोवर्स हैं.
5.Rumi Jaffery talk About Sushant singh Rajput
123 तेलुगू डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूमी जाफरी ने हाल ही में मीडिया से बात की है. उन्होंने बात करते हुए कहा, '' मैं अभी भी सुशांत को अपने आस पास फील कर सकता हूं. वह उत्साह से भरे हुए थे. वो बहुत बेचैन आत्मा थे. वह एक मिनट भी शांत नहीं बैठ पाता था. मैंने हमेशा उन्हें चलते फिरते और बात करते हुए देखा है और उनके साथ रहते हुए ही थक जाता था और उनकी गर्लफ्रेंड रिया भी हमेशा उनके साथ रहती थी और उन्हें हमेशा शांत करने की कोशिश करती थी.