बॉलीवुड
War 2 Teaser: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (JR NTR) स्टारर फिल्म वॉर 2 का आज टीजर रिलीज कर दिया गया है.
War 2 Teaser: जूनियर एनटीआर (JR NTR) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) का आज मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म का टीजर जूनियर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया है. इस मूवी के जरिए एनटीआर हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में वह विलेन के रोल में दिखाई देंगे. वहीं, इन दोनों कलाकारों के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम रोल में दिखाई देंगी. मूवी में जबरदस्त एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा. तो चलिए एक नजर डालते हैं वॉर 2 के टीजर पर.
टीजर की शुरुआत एनटीआर के डायलॉग से होती है और इस बीच ऋतिक रोशन की झलक दिखाई जाती हैं. जहां एनटीआर कहते हैं, '' मेरी नजर कब से तुझ पर थी कबीर, इंडिया का बेस्ट सोल्जर, बेस्ट रॉ एजेंट, तू था पर अब नहीं रहेगा. तू मुझे नहीं जानता. इसके बाद एनटीआर और ऋतिक के बीच कई फाइटिंग सीन्स देखने को मिलते हैं. फिल्म में धमाकेदार एक्शन और कियारा-ऋतिक के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- JR NTR के बर्थडे पर रिलीज होगा सिर्फ War 2 Teaser, NTRNeel का टीजर मेकर्स ने इस कारण किया पोस्टपोन
टीजर रिलीज होते ही फैंस ने इसको लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, '' वॉर 2 में ऋतिक का एंट्री सीन उतना ही धमाकेदार है जितना वॉर में था. दूसरे यूजर ने लिखा, '' ऋतिक की स्क्रीन प्रेजेंस अकेले और एक भी डायलॉग के बिना जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ गई. एनटीआर की भारत में सबसे दमदार स्क्रीन प्रेजेंस है, फिर भी ऋतिक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.
बता दें कि वॉर 2, साल 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आईं थी. वहीं, वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है. वॉर 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan Injury: जूनियर NTR के साथ War-2 की शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन घायल, पैर में चोट लगी, जानिए कैसी है हालत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.