बॉलीवुड
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कृष 4 (Krrish 4) को लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि 23 साल बाद जादू की वापसी होने वाली है और खुद ऋतिक ट्रिपल रोल करते हुए दिखाई देंगे.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म वॉर 2 (War 2) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आने वाली हैं. हालांकि वॉर 2 की रिलीज से पहले ऋतिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म कृष 4 (Krrish 4) को लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं, जिसे खुद ऋतिक डायरेक्ट करने वाले हैं और यह उनकी पहली डायरेक्शन फिल्म भी होगी. ऐसे तो कृष 4 को लेकर कई डिटेल्स सीक्रेट रखी गई हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हो गया है और बताया जा रहा है कि 23 साल बाद जादू की वापसी होने वाली है. तो चलिए एक बार नजर डालते हैं फिल्म से जुड़े सभी अपडेट्स के बारे में.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी में वापसी करने जा रही हैं, जिससे फैंस काफी खुश हो गए हैं. वहीं, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक और प्रियंका फिल्म की चौथी किस्त के लिए रियल कृष स्टार्स यानी कि प्रीति जिंटा और रेखा भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने किया था डेब्यू, पहली सैलरी से खरीदी थी 10 कार
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन अपने करियर में पहली बार कृष 4 में ट्रिपल रोल करने वाले हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड ने फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया, '' प्लानिंग यह है कि कृष को अलग अलग समयसीमाओं, पास्ट और फ्यूचर के जरिए से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि एक बड़े खतरे को खत्म किया जा सकते. वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान देने के साथ, फिल्म फैमिली फीलिंग्स और रिश्तों पर आधारित रहेगी.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan रिजेक्ट कर चुके हैं ये फिल्में, हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी भी है लिस्ट में शामिल
हालांकि कृष 4 के बारे में अहम डिटेल्स अभी भी सीक्रेट रखी गई हैं. कृष 4 के लिए प्री प्रोडक्शन का काम फिलहाल वाईआरएफ स्टूडियो में चल रहा है. ऋतिक स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बता दें कि कृष 4 साल 2026 में फ्लोर पर आ सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.