बॉलीवुड
आज हम एक ऐसे एक्टर की बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि एक वक्त पर फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर विलेन थे और आज उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स हैं,जिनके बच्चे आज फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं. वहीं, आज हम एक ऐसे एक्टर की बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि एक वक्त पर फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर विलेन थे और आज उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है और वह कई शानदार फिल्में दे चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की. जो कि आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का बर्थडे 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल से हासिल की और 15 साल की उम्र में वह अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे शिफ्ट हो गई. उसके बाद सोशियोलॉजी की पढ़ाई के लिए श्रद्धा ने बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन उन्होंने एक्टिंग डेब्यू के लिए पहले साल के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी.आपको जानकर काफी हैरानी होगी जब श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक नौकरी किया करती थीं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वक्त पर कॉफी शॉप में काम किया था. वहां पर वह बतौर वेटर काम किया करती थीं. इस दौरान वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं.
यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor के फोन के वॉलपेपर पर लगी है इस खास शख्स की तस्वीर, वीडियो में दिख गया चेहरा
श्रद्धा ने ठुकराया था सलमान का ऑफर
इसके बाद श्रद्धा ने अंबिका आहूजा की फिल्म तीन पत्ती से डेब्यू किया. हालांकि यह फिल्म नहीं चली. वहीं, शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि श्रद्धा जब 16 साल की थी, तब सलमान खान ने उन्हें लकी नो टाइम फॉर लव के लिए ऑफर दिया था, क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को प्ले में परफॉर्म करते हुए देखा था. लेकिन एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि वह सोशियोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती थीं.
श्रद्धा ने की कई फिल्में
वहीं, श्रद्धा की जब पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो वह उसके बाद लव का दी एंड में नजर आई और इसने भी कुछ खास कमाल नहीं किया. इसके बाद 2013 में श्रद्धा कपूर ने फिल्म आशिकी साइन की. इस मूवी में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और दर्शकों ने इस मूवी, गानों को खूब प्यार दिया. इसके बाद श्रद्धा ने एक विलेन, हैदर, एबीसीडी, बागी, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, स्त्री 2 जैसी कई फिल्में की हैं.
यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor से Tamannaah Bhatia तक, 2025 में ये एक्ट्रेस कर सकती हैं शादी!
इतने करोड़ संपत्ति की मालकिन है श्रद्धा
एक्ट्रेस की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो वह 130 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं और किसी भी विज्ञापन के लिए वह 1.5 करोड़ तक फीस लेती हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें 83.3 लाख रुपये की ऑडी Q7, 1.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज GLE और BMW 7 सीरीज शामिल हैं. उन्होंने 4.04 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका भी खरीदी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.