बॉलीवुड
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को 30 साल बाद एक बार फिर से साथ देखा गया है और दोनों इस दौरान अपनी फिल्म के गानें पर डांस करते हुए नजर आए.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बारे में सभी जानते हैं कि दोनों एक वक्त पर रिलेशनशिप में थे. दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया, लेकिन उन्हें अलग हुए सालों हो चुके हैं और अक्षय-शिल्पा अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. हालांकि हाल ही में दोनों को सालों बाद एक साथ देखा गया और इस दौरान दोनों अपने एक पॉपुलर गाने पर डांस करते हुए नजर आए, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एचटीसिटी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अक्षय और शिल्पा एचटी के मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2025 में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के आइकॉनिक गाने चूरा के दिल मेरा गोरिया चली पर डांस किया. इस दौरान दोनों ही गाने के डांस स्टेप्स करते हुए और डांस को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ देख ऑडियंस भी जोर जोर से चिल्लाने लगे. इस दौरान अक्षय ऑल व्हाइट सूट पैंट में नजर आए और शिल्पा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'मेरी भक्ति को अगर गलत समझे, 'शिवलिंग विवाद पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली बड़ी बात
वीडियो पर किए फैंस ने कमेंट्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों को साथ देख शिल्पा और अक्षय के फैंस काफी खुश थे और वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, '' ऐसा होने में सालों लग गए. दूसरे ने लिखा, '' अगर ये आज भी साथ होते, तो ये सुंदर कपल होते. एक और यूजर ने लिखा, '' दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सालों से नहीं दी एक भी हिट फिर भी इस मामले में टॉप पर है ये स्टार, Shah Rukh-Salman और Ajay को पछाड़ा
कई सालों तक रहे रिलेशनशिप में
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पहली बार फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में साथ नजर आए थे. इसी फिल्म से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने जानवर, इंसाफ, धड़कन जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों को करने के दौरान खबरें आई थी कि वे शादी भी करने वाले हैं. हालांकि उनका रिश्ता नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया. वहीं, आखिरी बार दोनों को फिल्म धड़कन में साथ देखा गया था. इसके बाद वह कभी साथ नहीं दिखे, लेकिन 30 साल बाद उन्हें स्टेज पर देख फैंस काफी खुश हुए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.