एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jun 23, 2025, 03:34 PM IST
1.कितना पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा?
हिटमैन रोहित शर्मा के लिए आज दिन दिन बेहद खास है क्योंकि आज के दिन ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और फिलहाल मुंबई इंडियन्स के कप्तान हैं. आज हम आपको उनके एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि USA क्रिकेटर हरमीत सिंह से उनका क्या कनेक्शन है?
2. हरमीत सिंह से रोहित शर्मा का है खास कनेक्शन
रोहित शर्मा की प्राइमरी कक्षा तक की पढ़ाई मुंबई के आवर लेडी ऑफ वैलंकन्नी हाई स्कूल से हुई है. इसके बाद स्कूल क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें स्कॉलरशिप मिली और वह स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ने लगे. खास बात यह है कि भारतीय अमेरिकी क्रिकेटर हरमीत सिंह भी इसी स्कूल से पढ़े हैं.
3.भारतीय अमेरिकी क्रिकेटर हैं हरमीत सिंह
हरमीत सिंह वर्तमान में सिएटल ऑर्कास और संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए अमेरिका जाने से पहले उन्होंने मुंबई और त्रिपुरा के लिए खेला है.
4.शार्दुल ठाकुर कहां से पढ़े हैं?
इन दोनों क्रिकेटर्स के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने भी स्वामी विवेकानंद स्कूल से पढ़ाई की है. शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज हैं जो अपने विकेट लेने के कौशल के लिए जाने जाते हैं. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने केकेआर, सीएसके, डीसी और पंजाब किंग्स के लिए खेला है और खुद को ऑलराउंडर साबित किया है.
5.क्रिकेटर्स से लेकर एक्टर्स, इस स्कूल से निकली हैं ये हस्तियां
इन क्रिकेटर्स के अलावा कई दूसरे फील्ड्स की जानी मानी शख्सियत ने मुंबई के स्वामी विवेकानंद स्कूल से पढ़ाई की है. क्लासिकल सिंगर गांधार देशपांडे, गुजराती फिल्म एक्ट्रेस कृतिका देसाई, न्यूरोसर्जन डॉ. अभिषेक शुक्ला, कंटेंट क्रिएटर और एक्टर विरज घेलानी ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है.