एजुकेशन
RRB ALP Recruitment 2025: असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए कम्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा. इसके बाद पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स चेक के लिए बुलाया जाएगा.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot-ALP) के 9900 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके आवेदन आज (10 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई, 2025 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम डेट से पहले अपना फॉर्म अप्लाई कर दें. क्योंकि आखिरी दिनों में फॉर्म और फीस समिट करने में साइट पर दिक्कतें आने लगती हैं. इस भर्ती में उन उम्मीदवारों को मौका मिलेगा, जो 2024 में ALP भर्ती में किसी कारणवश फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए थे. सीबीटी-1 में भी सफल नहीं हो पाए थे.
इस भर्ती के लिए चयन CBT-1 और CBT-2 यानी कम्यूटर बेस्ट टेस्ट के जरिए होगा. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक की जाएंगे. इसके बाद इंटरव्यू के बाद भर्ती होगी.
असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती होने वालों के लिए शुरूआत में 25,000 से 35,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. अनुभव होने के बाद इन पायलट की सैलरी 50,000 रुपये से 1,00000 रुपये तक पहुंच जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.