एजुकेशन
PSEB 10th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार तीन छात्राओं ने 100% अंक लाकर टॉप किया है. कुल पास प्रतिशत 95.61% रहा, लड़कियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा.
PSEB 10th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का परिणाम 2025 जारी कर दिया है, जिसमें इस बार का रिजल्ट बेहद खास रहा. तीन मेधावी छात्राओं ने 650 में से 650 अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान साझा किया है. ये छात्राएं हैं , अक्षनूर कौर, रतिंदरदीप कौर और अर्शदीप कौर. यह पहली बार है जब तीनों ने एकसाथ 100 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. बोर्ड ने परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की, जिसमें टॉपर्स की सूची के साथ-साथ पासिंग प्रतिशत और जेंडर वाइज आंकड़े भी साझा किए गए.
इस साल पंजाब बोर्ड के टॉपर्स में लड़कियों का दबदबा रहा. अक्षनूर, रतिंदरदीप और अर्शदीप ने न केवल टॉप किया, बल्कि 100% अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया. इन छात्राओं की मेहनत और समर्पण पूरे राज्य के लिए प्रेरणा बन गया है. 2025 में कुल 95.61% छात्र पास घोषित किए गए हैं. जेंडर वाइज आंकड़ों की बात करें तो लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 96.85% रहा, जबकि लड़कों का 94.50% और ट्रांसजेंडर छात्रों का 50% रहा.
यह भी पढ़ें: फाइटर जेट पायलट बनने के लिए Indian Air Force मांगती है ये 6 खूबियां, क्या आपके अंदर हैं?
छात्र अपने रोल नंबर की मदद से https://pseb.ac.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. वेबसाइट पर ‘पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक कर, जरूरी डिटेल्स भरने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.आपको बता दें यह मार्कशीट प्रोविजनल होगी. ओरिजिनल मार्कशीट आप कुछ समय बाद स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से