डीएनए एक्सप्लेनर
Raja Raghuvanshi Murder Case में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को अपनी कस्टडी में ले लिया है. सोनम का यूपी से ट्रांजिट रिमांड कर पर मेघालय भेजा गया था. मेघालय जाने के बाद सोनम का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया.
Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या करवाने का आरोप झेल रही सोनम रघुवंशी और उसके सहयोगी मेघालय पुलिस की कस्टडी में.सोनम के मेघालय पहुंचेत ही पुलिस ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया. रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले इसी तरीके से मेरठ में अपने पति की हत्या की आरोपित मुस्कान का भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था. लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है.
जेल में कैदी की भर्ती के वक्त उसकी पूरी तलाशी ली जाती है.उनका मेडिकल और फिजिकल एग्जामिनेशन किया जाता है. इनमें जनरल हेल्थ चेकअप के साथ-साथ ट्यूबरकुलोसिस, HIV की जांच जरूरी होती है. इसके साथ ही कैदियों को जेल में घुसने से पहले अपनी बीमारियों की जानकारी देनी होती है. वहीं, महिलाओं के केस में प्रेग्नेंसी टेस्ट अनिवार्य होता है.
साल 2016 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि जेल जाने वाली महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट अनिवार्य होगा. इसी तरह अप्रैल, 2025 में पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने कहा था कि वो पश्चिम बंगाल सरकार को लिखेंगे कि जेल में जाने वाली हर महिला का प्रेग्नेंसी टेस्ट अनिवार्य होगा.
नियमों के मुताबिक, जेल में जाने वक्त अगर कोई महिला गर्भवती पाई जाती है तो उसके लिए जरूरी मेडिकल केयर और डायट की व्यवस्था की जाती है. ताकि, महिला को गर्भावस्था में सही पोषण दिया जा सके.
- 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई.
- 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए.
- 21 मई को राजा और सोनम मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे.
- 23 मई को दोनों के लापता होने की खबर आई.
- 2 जून को मेघालय में एक खाई में राजा की बॉडी मिली. बॉडी के पास ही मर्डर वेपन मिला, इससे पुलिस ने मामले की जांच का एंगल बदला.
- 8 जून को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी यूपी के ललितपुर से और दो मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए.
- 9 जून को सोनम रघुवंशी गाज़ीपुर स्थित ढाबे में पहुंची. इस ढाबे में पहुंचकर उसने अपने घरवालों से बात की. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.