क्रिकेट
ODI World Cup 2025 Schedule: आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. यहां जानिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब और कहां खेला जाएगा.
आईसीसी ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि दोनों देश एक दूसरे से क्रिकेट मैच भी नहीं खेलेंगे. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा. आपको बताएंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और साथ ही पूरा शेड्यूल भी यहां देख सकते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया है, जिसमें वेन्यू और कौनसी टीम किससे भिड़ेगी पूरी जानकारी दी है. बीसीसीआई ने शेड्यूल शेयर करते हुए आईसीसी को टैग किया है. दरअसल, भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें श्रीलंका के कोलंबो में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला भारत और पाकिस्तान का मैच होगा.
The moment we’ve been waiting for! 🏆
— BCCI (@BCCI) June 16, 2025
The Women’s Cricket World Cup 2025 fixtures are OUT! 🗓🔥@ICC pic.twitter.com/qiAjB9arxI
कब और कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल मैच?
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कोलंबो या गुवाहाटी में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये निर्भर तब करेगा तब पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत के बेंगलुरु में 30 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को कोलंबो या बेंगलुरु में खेला जाएगा. फाइनल मैच भी पाकिस्तान पर निर्भर करेगा. अगर वो फाइनल में पहुंचती है, तो मैच श्रीलंका में खेला जाएगा.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.