क्रिकेट
Sri Lanka vs Bangladesh 1st T20I: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 मुकाबले में इस बल्लेबाज का तूफान आ गया, जिसके बाद महज 4.3 ओवरों में 78 रन ठोक डाले.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 10 जुलाई को खेला गया था. इस मैच को श्रीलंका ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे, जिसे मेजबान टीम श्रीलंका ने एक ओवर रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में एक बल्लेबाज ने 262 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है. इस बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से पूरी दुनिया की नजरों को अपनी ओर कर लिया है. इतना ही नहीं सिर्फ 4.3 ओवर में ही 78 रन ठोक डाले थे.
4.3 ओवर में बना डाले 78 रन
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने 155 रनों का पीछा करते हुए महज 4.3 ओवरों में 78 रन बना डाले थे. निसंका ने 16 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके ठोके. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 51 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली और उनके बल्ले से भी 5 चौके और 3 छक्के निकले. दोनों के बीच 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हुई.
ऐसा रहा पहला टी20 मुकाबला
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए परवेज हुसैन ने 38, मोहम्मद नईम नाबाद 32 और मेहदी हसन मेराज ने 29 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन पार नहीं कर सका. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए, जबकि नवीन तुषारा, शनाका और वांडरसे ने 1-1 विकेट लिया.
इस लक्ष्या का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना दिए. टीम के लिए निसंका 16 गेंदों में 42 रन, कुसल मेंडिस 73 और कुसल परेरा 24 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन, महदी हसन मेराज और रिशाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.