क्रिकेट
विराट कोहली और रोहित शर्मा के तुलना पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को फटकार लगाई है. दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
भारत को 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना नजर आएगी. क्योंकि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने दौरे से पहले इस प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर दी. सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की लगातार तुलना कर रहे हैं. जिसपर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भड़क गए हैं.
संजय मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना नहीं होनी चाहिए. कोहली इस प्रारुप में रोहित से काफी आगे हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी युवा शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. जोकि उनके करियर के लिहाज से काफी अहम है.
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें हिटमैन के बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिला है. वही रोहित SENA देशों में सिर्फ 1 ही सेंचुरी लगा पाए हैं. हालांकि बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित का टेस्ट करियर काफी सफल रहा.
वही विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.9 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक मारे. दोनों के रिकॉर्ड से साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि बतौर बल्लेबाज रोहित और विराट कहां पर मौजूद हैं.
संजय मांजरेकर ने अपने बयान में कहा कि SENA देशों में बल्लेबाजों की असली परीक्षा होती है. जहां पर विराट कोहली ने 30 में से 12 शतक लगाए हैं. वही रोहित के बल्ले से सिर्फ 1 सेंचुरी निकली है. मैं कह सकता हूँ कि अगर रोहित खेलना जारी रखते या इंग्लैंड चले जाते, तो यह औसत 30 से नीचे गिर जाता. मैं पूरी तरह से निश्चित नहीं हो सकता, लेकिन यह मेरा अनुमान है. इसलिए जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है.
तो आप उनकी तुलना विराट से करते हैं. कोहली एक अलग लीग में हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच लाल गेंद वाले क्रिकेट में यह तुलना और उन्हें एक ही श्रेणी में रखना, मैं कहता हूँ, रोको, इसे बंद करो.