क्रिकेट
Ravi Shastri on Gautam Gambhir: लीड्स टेस्ट हारने के बाद गौतम गंभीर को पूर्व भारतीय हेड कोच ने गुरू मंत्र दिया है. यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है.
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने को मिली है. भारतीय टीम 370 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर सकी और 5 विकेट से मुकाबला गंवा दिया. जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड बने हैं, तो टीम सिर्फ एक मैच ही जीती है. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. हालांकि भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड में जीतने के लिए गौतम गंभीर को गुरु मंत्र दे दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या सलाह दी है.
शास्त्री ने गंभीर को दिया गुरू मंत्रा
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, "नए हेड कोच गौतम गंभीर को सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है. जो भी खिलाड़ी बार-बार गलती कर रहे हैं, उन्हें हार का जिम्मेदार ठहराना चाहिए. इतना ह नहीं अगर जरूरत पड़े तो गंभीर को उन्हें फटकार लगाना चाहिए. मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ में इसमें बड़ी भुमिका रही है. मैच की पॉजिटिव बातों से लेकर हर बात का हमें ध्यान रखना चाहिए."
शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर कहा, "शुभमन गिल ने इस मैच में अपने रोल से ज्यादा किया है. इस मैच में कुल 5 शतक लगे, लेकिन जीत नहीं मिल सकी. हमें जीत के लिए जड़ तक चीजों को सही करना होगा. जब बल्लेबाज मैदान पर उतरे, तो उसे अपने विकेट को अहमियत देना चाहिए. आप अगर मैच में 500-600 रन बना रहे हैं, तो टीम को वहां से मौके नहीं गंवाने चाहिए. गंभीर को इसके लिए ड्रेसिंग रूम में सख्ती दिखानी होगी."
लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से मिली जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कुल 5 शतक बने. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने 1-1 शतक लगाया, जबकि ऋषभ पंत ने 2 शतक ठोके हैं. हालांकि भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन इंग्लैंड ने 5वें दिन के खेल के दौरान इस टारगेट को पूरा कर दिया और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.