क्रिकेट
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया से इस तेज गेंदबाज की छुट्टी हो गई है. यहां जानिए गौतम गंभीर ने क्या कहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लिया है. लीड्स टेस्ट में निराशजनक बॉलिंग के बाद इस तेज गेंदबाज की छुट्टी हो गई है और वो वापस अपने देश आ जाएगा. आइए जानते हैं बीसीसीआई ने किस गेंदबाज को वापस बुला लिया है.
इस गेंदबाज की टीम इंडिया ने छुट्टी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की छुट्टी हुई है. लीड्स टेस्ट के बाद हर्षित राणा दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ बर्मिंघम नहीं जाएंगे और उन्हें भारत वापस लौटना होगा. इस दौरे के लिए उन्हें एहतियात के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली थी. गौतम गंभीर ने पहले ही राणा को लेकर सबकुछ साफ कर दिया था.
Harshit Rana has been released from the Indian team. [Sahil Malhotra from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2025
- He didn't travel with the team to Birmingham. pic.twitter.com/Lfd2KoJvWu
गंभीर ने राणा को लेकर कही ये बात
गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने चेयरमैन सेलेक्टर्स से बात नहीं की है. हमारे ग्रुप में निगल था, जिसकी वजह से मुझे सेलेक्टर से बात करनी थी. इसी वजह से हमने उन्हें बैकअप के रूप में टीम में चाहते थे. लेकिन अब फिलहाल सब कुछ ठीक लगा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें वापस जाना होगा." गंभीर ने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उन्हें मौका मिलेगा. वरना उन्हें भारत वापस लौटना ही होगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का फुल स्काड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.