क्रिकेट
Gautam Gambhir Mother Heart Attack: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड से अचानक भारत वापस लौट आए हैं. उनकी मां के दिल का दौरा पड़ा है.
भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में मौजूद थे और युवा खिलाड़ियों को मोटीवेट कर रहे हैं. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद वो इंग्लैंड से भारत वापस लौट आए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया बिना हेड कोच के पहला टेस्ट मैच खेलेगी? आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
इंग्लैंड से भारत क्यों लौटे गंभीर?
गौतम गंभीर की मां का नाम सीमा गंभीर है और उन्हें हार्ट अटैक आया था. जानकारी के अनुसार, गंभीर की मां आईसीयू में एडमिट हैं. लेकिन इसमें अच्छी बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं. गंभीर 7 जून को इंग्लैंड पहुंचे थे और टीम को अभ्यास करवा रहे थे और साथ ही युवा खिलाड़ियों को मोटीवेट भी कर रहे थे. सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाना है.
Head Coach Gautam Gambhir is set to return to India due to a family emergency. [@RevSportzGlobal]
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2025
- He is likely to re-join the team early next week. 🇮🇳 pic.twitter.com/YzPIErt6ir
क्या बिना कोच के पहला टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया?
गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले ही अपनी मां की ताबियत के कारण भारत वापस लौट गए हैं. ऐसे में अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया पहला टेस्ट बिना कोच के खेलेगी? बता दें कि ऐसा कुछ नहीं, जब भी सीरीज के बीच में किसी भी कराण कोच टीम का साथ छोड़ता है, तो बीसीसीआई एक अतरिक्त कोच भेजती है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर पहले टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे. 17 जून को गंभीर इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.