क्रिकेट
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जो रूट के विकेट पर गौतम गंभीर खुद को रोक नहीं सके और गाली बक दी. उनका रिएक्शन अब खूब वायरल हो रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जिसका चौथे दिन का खेल 13 जुलाई को खेला जा रहा है. इस दौरान भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए हैं. भारत ने इंग्लैंड के 154 रनों पर 5 विकेट गिरा दिए थे. 5वां विकेट जो रूट के रूप में लगा था. वॉशिंगटन सुंदर ने रूट को 40 रनों पर अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर सके और स्टैंड में बैठे हुए गाली बक दी. अब उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सेशन के दौरान जो रूट बैटिंग कर रहे थे और वो एक अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. रूट 40 रन बनाकर पवेलियन लौट, लेकिन रूट के विकेट पर गौतम गंभीर भी काफी खुश हुए और स्टैंड से ही उनका एक रिएक्शन वायरल हो रहा है. आप रिएक्शन देखकर साफ बता सकते हैं कि वो खुशी में गाली दे रहे हैं और फैंस का भी यही मानना है.
Gautam Gambhir after Joe Root Dismissal “Go Fk off.” 😂🔥
— Ahmed Says (@AhmedGT_) July 13, 2025
The Captain - 🗿🗿🗿
The Coach - 🗿🗿🗿
The Team - 🗿🗿🗿 pic.twitter.com/6Nev4FFhmm
ऐसा रहा चौथे दिन के दूसरे सेशन तक का खेल
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के शुरुआत में इंग्लैंड केवल 2 रन आगे थी. लेकिन चौथे दिन 173 रन बनाकर 175 रनों से आगे चल रही है. हालांकि अभी दिन के तीसरे सेशन का खेल बाकी है. टी ब्रेक तक इंग्लिश टीम ने 175 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिया. बेन स्टोक्स 27 और क्रिस वोक्स 8 रनों पर हैं. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट लिया.
THE BIGGEST MOMENT AT LORD'S..!!!
— MANU. (@IMManu_18) July 13, 2025
- Washington Sundar Dismissed for Joe Root & Jamie Smith.!!
- Washi Sundar aati Sundar.!!
- Great work by Nitish, & Gautam Gambhir.!!
pic.twitter.com/HJxaBkyuRa
दोनों टीमों ने बनाया बराबर का स्कोर
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. टीम के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली थी. हालांकि इतने बड़े स्कोर के बाद भी टीम इंडिया पीछे नहीं हटी. भारतीय टीम भी पहली बारी में 387 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. लॉर्ड्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों टीमों ने पहली पारी में बराबर स्कोर किया हो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.