डीएनए मनी
Kusum Lata | Jul 23, 2025, 02:18 PM IST
1.100 rupee daily for SIP
अगर आप रोज़ 100 रुपये बचाते हैं तो महीने के 3000 रुपये आपके बचेंगे. इन पैसों को SIP में लगाकर आप वेल्थ बिल्ड कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड से 12 प्रतिशत का औसत सालाना रिटर्न मिलता है. अब आप रोज़ 100 रुपये बचाकर मंथ एंडमें SIP लगाएं या सैलरी आते ही 100 रुपये डेली के हिसाब से 3000 हजार की एसआईपी लगाएं, ये आपके ऊपर है.
2.3000 rupee SIP return in 10 years
अगर आप महीने के 3000 रुपये SIP में लगाते हैं तो 10 साल में 3 लाख 60 हजार रुपये SIP में इनवेस्ट करेंगे. इस पर 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको 3 लाख 12 हजार रुपये रिटर्न मिलेंगे. यानी 10 साल पूरे होने के बाद आपको कुल 6 लाख 72 हजार रुपये मिलेंगे.
3.3000 rupee SIP return in 15 years
अगर आप महीने के 3000 रुपये SIP में लगाते हैं तो 15 साल में आप 5 लाख 40 हजार रुपये SIP में इनवेस्ट करेंगे. इस पर 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको 8 लाख 87 हजार रुपये रिटर्न मिलेंगे. यानी 15 साल पूरे होने के बाद आपको कुल 14 लाख 27 हजार रुपये मिलेंगे.
4.3000 rupee SIP return in 20 years
3000 रुपये की SIP से 20 साल में आप 7 लाख 20 हजार रुपये इनवेस्ट करेंगे. 12 प्रतिशत के सालाना रिटर्न के हिसाब से 20 साल में आपको 20 लाख 39 हजार रुपये रिटर्न में मिलेंगे. यानी 20 साल के बाद आपको कुल 27 लाख 59 हजार रुपये मिलेंगे.
5.3000 rupee SIP return in 25 years
3000 रुपये की SIP से 25 साल में आप 9 लाख रुपये म्यूचुअल फंड्स में इनवेस्ट करेंगे. 12 प्रतिशत के सालाना रिटर्न के हिसाब से 25 साल में आपको 42 लाख 6 हजार रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे. यानी 25 साल के बाद आपको कुल 51 लाख रुपये मिलेंगे.
6.3000 rupee SIP return in 30 years
अगर आप महीने के 3000 रुपये SIP में लगाते हैं तो 30 साल में आप 10 लाख 80 हजार रुपये म्यूचुअल फंड्स में इनवेस्ट करेंगे. ऐसे में 12 प्रतिशत के सालाना रिटर्न के हिसाब से 30 साल में आपको 81 लाख 62 हजार रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 30 साल में आपको कुल 92 लाख 42 हजार रुपये का कॉर्पस मिलेगा.
7.SIP Return if you increase 50 rupees in daily savings
अगर आप अपनी रोज़ की सेविंग्स में केवल 50 रुपये बढ़ा देंगे तो आपकी महीने की सेविंग 4500 रुपये होगी. अगर आप SIP में 4500 रुपये लगाते हैं तो महज़ 22 साल में आप 50 लाख का कॉर्पस बिल्ड कर सकेंगे.
8.What is SIP
म्यूचुअल फंड्स में दो तरीकों से निवेश किया जा सकता है. एक तरीका है लमसम इनवेस्टमेंट का, अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आ लमसम इनवेस्ट कर सकते हैं. वहीं, SIP की मदद से आप हर महीने छोटा-छोटा निवेश म्यूचुअल फंड्स में कर सकते हैं. SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान. निवेश का ये तरीका हर महीने की छोटी बचत को बढ़ावा देता है.