ट्रेंडिंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार वाले की गलती के चक्कर में दो लोगों की जान पर बन आई.
डीएनए हिंदीः आपने अपने जीवन में सड़क हादसे के कई ऐसे मामले देखे होंगे जब गलती कोई और करता है और भुगतना किसी और को पड़ता है. सड़क पर की गई जरा से लापरवाही भी जान गंवाने के लिए काफी होती है. इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है. सड़क किनारे लगे किसी सीसीटीवी में कैद इस मंजर को देख आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार वाले की गलती के चक्कर में दो लोगों की जान पर बन आई.
वीडियो देख सहम उठेंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कई गाड़ियों को आते-जाते देखा जा रहा है. इस बीच एक बाइक पर तीन लोगों को जाते हुए देखा गया तभी एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारकर आगे निकल जाती है. इधर टक्कर लगते ही बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है जिससे पीछे बैठी महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर गिर जाती है.
That saving was perfect 😯 pic.twitter.com/z3MMpJ0v9K
— Vibe 15k ? (@vibeforvids) April 24, 2022
ये भी पढ़ें- Condom कंपनी ने कॉपी किया टाइगर का 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग, लोग बोले एडमिन को दिलाओ प्रमोशन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला फुर्ती दिखाते हुए न केवल खुद की जान बचाती है बल्कि अपने बच्चे को भी मौत के मुंह के निकल लेती है. महिला ने ऐसी हालत में भी समझदारी दिखाते हुए खुद को और अपने बच्चे को ट्रक की चपेट में आने से बचा लिया.
नहीं देखा होगा ऐसा भयानक नजारा
इस वीडियो में जिस तरह का मंजर लोगों को देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिलता है. जहां एक तरफ महिला की फुर्ती देख हर कोई हैरान है तो दूसरी ओर लोग गाड़ी वाले को उसकी गलती के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जलेबी-समोसे को English में क्या कहते हैं, कभी सोचा है?
बहादुरी को सलाम
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो वियतनाम का बताया जा रहा है जिसे @vibeforvids नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. अभी तक सड़क हादसे के इस वीडियो को 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोग महिला की बहादुरी के देख उन्हें सलाम कर रहे हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.