स्पोर्ट्स
Paris Olympics 2024 Schedule: फ्रांस में रंगारंग अंदाज में पेरिस ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ है. भारत की तरफ से 117 एथलीटों का दल पेरिस पहुंचा हुआ है, जिनमें से कई खिलाड़ी शनिवार (27 जुलाई) को ही अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल.
Paris Olympics 2024 Schedule: फ्रांस में पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए पूरी दुनिया के 10 हजार से ज्यादा एथलीट पहुंचे हुए हैं. भारत ने भी इस बार 117 एथलीटों का दल भेजा है. इन खिलाड़ियों में पदक की उम्मीद 19 खिलाड़ियों वाली हॉकी टीम के अलावा नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो), पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग (बैडमिंटन), मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग), मनु भाकर (शूटिंग), निकहत जरीन (बॉक्सिंग) और अमित पंघाल (कुश्ती) से लगी हुई है. खेलों का उद्घाटन समारोह रंगारंग अंदाज में शुक्रवार की रात को संपन्न हो चुका है, जिसमें भारतीय दल की अगुवाई ध्वजवाहक के तौर पर पीवी सिंधु और सीनियर टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरत कमल ने की है. अब आज (शनिवार 27 जुलाई) से ओलंपिक खेल पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं, जिसमें कई भारतीय प्लेयर भी अपना जलवा पहले दिन ही बिखेरते दिखेंगे. हम आपको बता रहे हैं कि आज पेरिस ओलंपिक खेलों (Paris Olympics Games 2024) में भारतीय प्लेयर्स के मुकाबलों का क्या शेड्यूल है.
बैडमिंटन
बॉक्सिंग
शूटिंग
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में उठा हिजाब का मुद्दा, एथलीट और CNOSF के बीच हुई ये डील
टेनिस
टेबल टेनिस
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस में नहीं मिल रहा खाना, बॉक्सर अमित पंघाल ने बाहर से मंगाई दाल-रोटी
हॉकी
पूल-बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात नौ बजे)
नौकायन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.