स्पोर्ट्स
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला कर लिया है. साइना नेहवाल ने इस बात की जानकारी रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की.
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने रविवार को अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान किया. स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके दी है. साइना नेहवाल ने पोस्ट शेयर कर कहा, 'जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है. काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून और तरक्की चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.'
साइना नेहवाल ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और 2015 में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचकर इतिहास रचा. वह विश्व की नंबर वन शटलर बनने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं. स्पोर्ट्स में साइना भारत के लिए वर्ल्ड आइकन रहीं. वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें-स्पोर्ट्स में इटली का दबदबा, पहले क्रिकेट अब विम्बलडन में रचा इतिहास, यानिक सिनर ने जीता खिताब
आपको बता दें कि साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. साइना और पारुपल्ली दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग ली. जहां साइना ने अपने शानदार प्रदर्शन और ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. कश्यप ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम बैडमिंटन जगत में स्थापित किया.
साल 2004 में जब गोपीचंद ने हैदराबाद में अपनी बैडमिंटन एकेडमी स्थापित की, तो दोनों उनके अंडर ट्रेनिंग लेने लगे और यहीं से उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं. हालांकि, 2018 में शादी उनकी शादी होने तक दोनों के रिलेशनशिप के बारे में दुनिया को भनक नहीं लगी थी. पारुपल्ली कश्यप ने ईएसपीएन को दिए एक इंटरव्यू में साइना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा था, 'यह स्कूल वाला रोमांस था, मासूम और अपने साथियों को यह बताने के बारे में कि आपकी एक प्रेमिका है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.