स्पोर्ट्स
Rovman Powell Inning SA Vs WI: सेंचुरियन में आईपीएल 2023 से पहले ही रोवमन पॉवेल का तूफान आया है. उन्होंने 18 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली.
डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फॉर्म पर नजर रखे हुई है. सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका (SA Vs WI 1st T20) के खिलाफ कैरिबियाई कप्तान रोवमन पॉवेल ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों में 43 रन ठोक डाले में जिसमें 5 छक्के और एक चौका भी शामिल है. 34 रन उन्होंने बाउंड्री के जरिए ही निकाल लिए. उनकी विध्वंसक बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया है.
साउथ अफ्रीका ने दिया था बड़ा लक्ष्य
बारिश की वजह से सेंचुरियन में पहले टी20 (SA Vs WI 1ST T20) के ओवर घटा दिए गए थे. दोनों टीमों को खेलने के लिए 11 ओवर मिले थे. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की शुरुआती पारी लड़खड़ा गई थी.
🗣 @irbishi : “Captain Rovman Powell @Ravipowell26 has put his team on his shoulders & taken the West Indies to victory!!” 🔥 #captainsinnings #PowellPower #MenInMaroon #SAvWI pic.twitter.com/fBtAMVpiZx
— Windies Cricket (@windiescricket) March 25, 2023
यह भी पढ़ें: अश्लील ऑडियो मामले में स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह ने खाया जहर, सेक्रेटरी के पद से भी छुट्टी
रोवमन पॉवेल ने खेली कप्तानी पारी
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई थी लेकिन पहली बार कप्तानी कर रहे रोवमन पॉवेल ने शानदार पारी खेली. 238 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में 43 रन बनाए. अंत तक नाबाद रहे और उनकी पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. उनके इस प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स काफी खुश होगी. ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में कैरेबियाई खिलाड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. उनका अच्छी फॉर्म में होना फ्रेंचाइजी के लिए राहत की बात है.
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ब्रेबॉर्न में लिखेंगी इतिहास या दिल्ली का रहेगा जलवा, फोन या टीवी पर ऐसे देखें लाइव मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.