स्पोर्ट्स
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चले इस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित की गई. जहां सभी एथलीट्स की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया गया. क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक शूटर मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे.
क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश. साथ में भारतीय दल के कुछ और सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
India's 🇮🇳 flag bearers PR Sreejesh and Manu Bhaker are holding the flag high indeed!
— Jeet (@JeetN25) August 11, 2024
Many other Indian Athletes are also there .#Olympic2024 #ClosingCeremony #Paris2024 pic.twitter.com/BDqP3uy398
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान परेड ऑफ नेशंस के दृश्य
From the Opening Ceremony to the Closing Ceremony, we've come full circle!
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
Let’s welcome in the flagbearers! 👋#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/4Uf6F1MuYc
क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत ओलंपिक मशाल के पास स्पेशल म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ हुई.
IT'S THE CLOSING CEREMONY.
— Paris 2024 (@Paris2024) August 11, 2024
Times flies so fast 🥹#Paris2024
सीन नदी पर आयोजित ओपनिंग सेरेमनी के विपरीत, पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी पारंपरिक अंदाज में होगी. समापन समारोह 80,000 दर्शकों की मौजूदगी में स्टेट डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 100 से ज्यादा आर्टिस्ट, कलाबाज, डांस और सर्कस के कलाकर फरफॉर्म करेंगे.
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह देर रात 12:30 बजे से होगा. क्लोजिंग सेरेमनी में ओलंपिक मशाल को औपचारिक रूप से बुझाया जाएगा और ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिल्स 2028 आयोजन समिति को सौंप दिया जाएगा. क्योंकि अगला ओलंपिक अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स में ही होना है.