स्पोर्ट्स
KKR vs RCB Live Score Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है और कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
KKR vs RCB, IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 174 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में ही टारगेट चेज कर दिया. टीम के लिए विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा फिल साल्ट ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. इस जीत के साथ आरसीबी का 18 साल पुराना बदला भी पूरा हो गया है.
आरसीबी ने आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ किया है. आरसीबी ने केकेआर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद रन बनाए. वहीं फिल साल्ट 56 और रजत पाटीदार ने 34 रन बनाए. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला लिया है. दरअसल, आईपीएल 2008 में ओपनिंग मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था और केकेआर ने जीत दर्ज की थी. वहीं अब आरसीबी ने केकेआर को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है. केकेआर ने 175 रनों का लक्ष्य दिया था. आरसीबी ने 16.2 ओवरों में टारगेट चेज कर लिया.
विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में अब तक 1000 रन पूरे कर लिए हैं.
Absolutely CINEMA 🥵🔥 pic.twitter.com/wH8chxrewG
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 22, 2025
आरसीबी की पारी का पावरप्ले समाप्त हो गया है. टीम के लिए साल्ट ने 23 गेंदों में 49 रन और विराट कोहली ने 13 गेंदों में 29 रन बनाए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो गई है. आरसीबी को जीत के लिए 84 गेंदों में 95 रन चाहिए. आरसीबी ने 6 ओवरों के बाद बिना विकेट के 80 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी खत्म हो गई है. टीम की शुरुआत काफी शानदार गई थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते गए. टीम के लिए रहाणे ने 56 रन, नारायण ने 44 और रघुवंशी ने 30 रनों की पारी खेली. हालांकि आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने दमदार गेंदबाजी की और कुल तीन विकेट चटकाए हैं. कोलकाता ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. अब आरसीबी को जीत के लिए 120 गेंदों में 175 रनों का लक्ष्य दिया है.
KKR vs RCB Live: आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 25 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके जड़े हैं. वहीं सुनील नारायण 22 रनों पर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच 46 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी भी हो गई है.
KKR vs RCB Live: कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. टीम ने शानदार वापसी करते हुए विस्फोटक अंदाज अपनाया है. कप्तान रहाणे ने महज 16 गेंदों में 39 रन बना दिए हैं. जबकि नारायण ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. केकेआर का पावरप्ले तक का स्कोर 60/1 (6).
कोलकाता- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय और लवनिथ सिसौदिया.
बेंगलुरु- विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड और स्वप्निल सिंह.
IPL 2025 Opening Ceremony Live: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपनी अदाओं से महफिल अपने नाम कर ली है. उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस में आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में आग लगा दी है.
What a hottie!
— Shhhh (@shhhreya_) March 22, 2025
Disha Patani has heated up the IPL 2025🔥#DishaPatani #IPL2025 #KKRvRCB #KKRvsRCB pic.twitter.com/nSJsohSjuD
King Kohli dance 🥵🤌 pic.twitter.com/KEQ7biybqr
— Wellu (@Wellutwt) March 22, 2025
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐡𝐚𝐧 𝐤𝐚 𝐩𝐲𝐚𝐚𝐫, 𝐊𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 𝐤𝐞 𝐧𝐚𝐚𝐦 💜 pic.twitter.com/mx2EkNHLdT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आएंगे. इसमें दिशा पाटनी, करण औजला और श्रेया घोषाल शामिल हैं. वहीं दिशा पाटनी अपनी हॉटनेस से महफिल अपने नाम करने वाली है. जबकि श्रेया घोषास अपनी आवाज से सुर्खियां बटोरेंगी. वहीं करण औजला रैप करके सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे.