स्पोर्ट्स
India vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से हरा दिया है. 241 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 208 पर ही ढेर हो गई टीम इंडिया.
India vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रन से हरा दिया है. रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 240 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 208 पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से जेफरी वांडरसे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए. वहीं पिछले मैच के हीरो कप्तान चरिथ असलंका ने 3 विकेट झटके, जबकि भारत के आखिरी बल्लेबाज अर्शदीप सिंह रन आउट हुए. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहला वनडे मैच रोमांचक अंदाज में टाई रहा था. भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.
भारतीय टीम 241 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 208 पर सिमट गई है. अर्शदीप सिंह विकेट के पीछे से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए हैं. श्रीलंका ने 32 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहला वनडे टाई रहा था. ऐसे में मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने अक्षर पटेल के बाद वॉशिंगटन सुंदर का भी विकेट गंवा दिया है. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने सुंदर को LBW आउट कर दिया है. 190 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज बैटिंग कर रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 51 रन की जरूरत है.
जेफरी वांडरसे की फिरकी पर भारतीय बल्लेबाज थिरक रहे हैं. इस श्रीलंकाई लेग स्पिनर ने टीम इंडिया को छठा झटका दे दिया है. केएल राहुल बिना कोई रन बनाए क्लीन बोल्ड हो गए हैं. भारत लक्ष्य से अभी 94 रन दूर है. अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग कर रहे हैं.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत की पारी बिखर गई है. टीम इंडिया ने 7 रन अंदर शुभमन गिल, शिवम दुबे और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए हैं. गिल 44 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शिवम दुबे 4 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए. कोहली 14 रन बनाकर चलते बने. 19.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/4 हो गया है. टीम इंडिया के गिरे चारों विकेट जेफरी वांडरसे ने लिए हैं. क्रीज पर अब अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी है.
फिफ्टी ठोकने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रोहित का विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली बाल-बाल बचे हैं. उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट दे दिया गया था. कोहली ने रिव्यू की मांग की और अपना विकेट बचाया.
कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 5 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल भी क्रीज पर जमे हुए हैं. पावरप्ले की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन है.
श्रीलंका ने आखिरी 10 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. कामिंदु मेंडिस ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले 40 रन की पारी खेली. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने दो, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए. टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करनी होगी.
कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में श्रीलंका को सातवां झटका दे दिया है. धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे दुनिथ वेल्लालगे ने रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए हैं. उन्होंने 35 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली. 46.1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 208/7 है. 26 रन बनाकर खेल रहे कामिंदु मेंडिस का साथ देने अकिला धनंजय आए हैं.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 13वें ओवर में 50 रनों का आंकड़े को पार कर लिया है. फर्नांडो (30) और कुसल (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है. वहीं टीम इंडिया को जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना ही होगा. वरना श्रीलंका एक बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगा, जिससे टीम इंडिया का काफी मुश्किलें हो सकती हैं.
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 10 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने पहले विकेट के बाद से काफी अच्छी तरह से पारी को संभाल लिया है. अविष्का फर्नांडो 26 और कुसल मेंडिस 8 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 42/1 (10).
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे.
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. हसरंगा टीम के लिए तुरुप का इक्का की तरह काम आते है और अब उनके ना होने से टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.