स्पोर्ट्स
India vs New Zealand Highlights, Women's T20 World Cup 2024: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आगाज बेहद निराशाजनक रहा. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार का सामना करना पड़ा.
IND vs NZ Highlights, Women's T20 World Cup 2024: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 58 रन से धो दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान सोफी डिवाइन की अर्धशतक की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमेरी मेयर और लिया तहूहु ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 4 और 3 विकेट झटके.
161 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 102 रन पर ही सिमट गई है. कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को 58 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजलींड की ओर से रोजमेरी मेयर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं तहूहु ने 3 विकेट झटके.
टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स के भी विकेट गंवा दिए हैं. हरमनप्रीत ने 14 गेंद में 15 तो जेमिमाह ने 11 गेंद में 13 रन बनाए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/4 है. अब ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा से कमाल की उम्मीद है.
161 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है. 28 रन के स्कोर तक दोनों ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पवेलियन लौट गई हैं. उन्हें ईडेन कार्सन ने चलता किया. क्रीज पर अब कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स की जोड़ी है.
कप्तान सोफी डिवाइन के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. डिवाइन 36 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर नाबाद रहीं, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. वहीं ओपनर्स सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने क्रमश: 27 और 34 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज करने के लिए टीम इंडिया को 161 रन बनाने होंगे.
शोभना आशा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने जॉर्जिया प्लिमर को स्मृति मंधाना के हाथों लपकवाया. प्लिमर 23 गेंद में 34 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुईं. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 72/2 है. अमिलिया कर 2 और कप्तान सोफी डिवाइन 3 रन बनाकर खेल रही हैं.
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया कर, ब्रूक हैलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, जेस कर, रोजमेरी मेयर, ईडेन कार्सन, लिया तहूहु