स्पोर्ट्स
India vs Australia Highlights, Women's T20 World Cup 2024: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 'करो या मरो' वाले मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई है. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया है.
India vs Australia Highlights: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. रोमांचक मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. अर्धशतक जड़कर खेल रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर रहने के बावजूद ये रन नहीं बन पाए. हरमन इस ओवर में सिर्फ 2 गेंद खेल पाईं, जिसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ी. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रन से हरा दिया है. हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को टारगेट के करीब ला दिया था, लेकिन आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकबला अपने नाम कर लिया. हरमनप्रीत 47 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्हें आखिरी ओवर में ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिला, नहीं तो इस मुकाबले का परिणाम कुछ और हो सकता था.
भारत ने 4 गेंद के अंदर 2 विकेट गंवा दिए हैं. दीप्ति शर्मा बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुईं. उनका विकेट 110 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष रन आउट हो गईं. भारत को जीत के लिए आखिरी 18 गेंद में 40 रन की जरूरत है. क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर हैं.
टीम इंडिया ने 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं. उन्हें आखिरी 60 गेंद में 85 रन की जरूरत है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 गेंद में 9 और दीप्ति शर्मा 10 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रही हैं. स्मृति मंधाना एक बार फिर फ्लॉप साबित हुईं. उन्होंने 12 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए. वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स 12 गेंद में 3 चौके की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. शेफाली वर्मा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गई हैं. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं. शेफाली 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. स्मृति मंधाना का साथ देने अब क्रीज पर जेमिमाह रॉड्रिग्स आई हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा कर कर लिया है. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार किसी टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किल रन चेज हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं कप्तान तालिया मैक्ग्रा और दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 32-32 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सेट बल्लेबाजों तालिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेज दिया है. राधा यादव ने मैक्ग्रा को आउट किया तो वहीं दीप्ति शर्मा ने हैरिस का विकेट झटका. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/4 है. एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर बैटिंग कर रही हैं.
ग्रैस हैरिस और कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. हैरिस 36 गेंद में 31 और मैक्ग्रा 22 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रही हैं. 11 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/2 है. टीम इंडिया को गुच्छे में विकेट की तलाश है.
रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 गेंद में 2 विकेट झटक लिया है. रेणुका ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहले ओपनर बेथ मूनी को चलता किया और फिर उन्होंने नई बल्लेबाज जॉर्जिया वेयरहम को LBW आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/2 हो गया है. भारतीय टीम को इसी तरह की शुरुआत की दरकार थी.
ऑस्ट्रेलिया- बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, तालिया मैक्ग्रा (कप्तान), ऐनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिन्यू, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन
भारत- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सोभना आशा, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. कप्तान अलिसा हीली यह मुकाबला नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह तालिय मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रही हैं. वहीं भारतीय टीम में पूजा वस्त्रकर की वापसी हो रही है.