धर्म
रक्षाबंधन के त्योहार पर पूर्णिमा तिथि दो दिन तक पड़ रही है. ऐसे में यह त्योहार 8 या फिर 9 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा. इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो ये जान लें इसकी सही तारीख से लेकर शुभ मुहूर्त.
Raksha Bandhan 2025 Date: देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह रिश्ता बहन भाई का होता है, जिसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है. इसके साथ ही भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है. यह त्योहार एक भाई और बहन के प्रति विश्वास, प्रेम, और कर्तव्य का प्रतीक होता है. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन की पड़ रही है. ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन की सही तारीख, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व क्या है...
श्रावण मास में पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से होगी. यह अगले दिन श्रावण मास के 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. ऐसे में रक्षाबंधन 2025 उदया तिथि के हिसाब से रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा.
रक्षा बंधन में ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सर्वार्थ सिद्धि योग तक कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इनमें सबसे पहला शुभ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 22 मिनट से लेकर 5 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. वहीं सौभाग्य योग में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 8 मिनट से 10 अगस्त को तड़के 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग 9 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई में बिना किसी भद्रा के राखी बांध सकती हे. इस दिन सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त है.
हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य करने से पूर्व भद्रा काल जरूर देखा जाता है, जिससे काम में अशुभता न आएं. ऐसे में रक्षाबंधन में भद्रा का जरूर ध्यान रखा जाता है. इस बार बहनें भाईयों को आराम से राखी बांध सकती हैं क्योंकि भद्रा का साया 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इसके बाद किसी भी समय राखी बांधी जा सकती है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.