धर्म
नितिन शर्मा | Jul 08, 2025, 10:08 AM IST
1.दांपत्य जीवन में आ जाएगी खुशी
अगर आपके दाम्पत्य जीवन में क्लेश और उदासी बनी रहती है तो मंगलवार के दिन एक सूखा नारियल और एक कटोरी में पीला सिन्दूर लें. इसे सिंदूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर उसे गीला कर लें और उससे नारियल पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. इसके बाद नारियल को हनुमान जी को अर्पित कर दें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख शांति आएगी.
2.पॉजिटिव एनर्जी आएगी
आप पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाना चाहते हैं तो स्नादि के बाद साफ सुथरे कपड़े धारण करें. इसके बाद हनुमान जी के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करें. फिर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपके अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ेगी.
3.कर्ज से मिलेगी मुक्ति
अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो इस मंगलवार पर ऋणमोचक मंगल स्रोत का कम से कम 11 बार पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से आपका कर्ज बहुत जल्द ही उतर जाएगा.
4.आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आर्थिक स्थिति कमजोर है और कर्ज की नौबत आ गई है तो ऐसी स्थिति से बचने के लिये आज शाम के समय हनुमान जी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही बूंदी का प्रसाद अर्पित करें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपके भविष्य में कभी भी कर्ज लेने की नौबत नहीं आयेगी.
5.फंसा पैसा भी आ जाएगा वापस
अगर आपने किसी को पैसा दिया है और वह नहीं मिल रहा है तो हनुमान जी को गुड़ को चने का भोग लगाएं. साथ ही मंगलवार को हनुमान जी का मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: का कम से कम 11 बार जप करें. इससे आपका रूका हुआ धन वापस मिल जायेगा.