लाइफस्टाइल
Love And Relationship: कपल्स के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप दिनोंदिन बदलता जा रहा है. खासकर नई जनरेशन में कई तरह के रिलेशनशिप होते हैं. ऐसे ही रिलेशनशिप की ब्रेडक्रंबिंग टर्म है चलिए जानते हैं ये क्या है?
Breadcrumbing Relationship Kya Hai: आजकल की नई जनरेशन के लिए ऑनलाइन पार्टनर ढूंढना एक ट्रेंड बन गया है. रिलेशनशिप के नए-नए ट्रेंड भी चल रहे हैं. लोग सोशल मीडिया और ऑनलाइन डेटिंग एप्स पर पार्टनर की खोज करते हैं. लेकिन अगर आपको आपका प्यार मिल जाता है तो जरूरी नहीं की यह सच्चा हो. इन दिनों डेटिंग की दुनिया में ब्रेडक्रंबिंग वर्ड काफी फेमस हो रहा है. यह एक ऐसा रिलेशनशिप ट्रेंड है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
ब्रेडक्रंबिंग रिलेशन में आने का मतलब होता है कि, पार्टनर के साथ एक ऐसा रिश्ता होना जिसमें आप हर तरह से पार्टनर के साथ होते हैं लेकिन कोई कमिटमेंट नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, लोग रिश्ते को नाम देने के डरते हैं. ब्रेडक्रंबिंग रिलेशनशिप में वह सभी चीजें होती है जो कपल्स के बीच होती है लेकिन इस रिश्ते को नाम देने की कमी होती है. इसमें कई-कई दिनों तक पार्टनर को मैसेज और कॉल नहीं करते हैं.
लोगों को ब्रेडक्रंबिंग जैसा रिलेशनशिप रखना क्यों पसंद है. इसके बारे आपको बताते हैं. ऐसे लोग जो रिलेशनशिप चाहते हैं लेकिन कोई फैसला लेने से डरते हैं वह इसे पसंद करते हैं. यह रिलेशनशिप वह रखते हैं जो लोग पार्टनर से जुदा नहीं होना चाहते हैं और पूरी तरह अपनाते भी नहीं है. यानी वह रिश्ते में खुद ही कंफ्यूज होते हैं.
अगर कोई एक पार्टनर इस रिलेशन को सीरियस रिलेशनशिप के तौर पर ले रहा है तो उसे भविष्य में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में ब्रेकअप होने पर दिल टूट सकता है. ऐसे में कई बार पार्टनर का प्यार के ऊपर से विश्वास उठ जाता है. इसलिए बेहतर होगा की आप ऐसे रिलेशनशिप से दूर ही रहें. इससे बचने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
आपका पार्टनर रिश्ते को लेकर कितना सीरियस है आप इस बात पर ध्यान दें. अगर पार्टनर आपके लिए स्टैंड नहीं ले पा रहा है तो आप ऐसे रिलेशनशिप को खत्म करके आगे बढ़ सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.