लाइफस्टाइल
Extramarital Affairs Reasons: शादी के बाद लोग अपने पार्टनर के साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिताते हैं. कई बार दोनों के बीच कोई तीसरा आ जाता है तो रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है. आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स काफी बड़ी समस्या बन गई है.
Relationship Advice: लोगों के बीच एक धारणा है कि, जीवन में प्यार सिर्फ एक बार होता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है. आपने भी अक्सर देखा होगा लोग प्यार में एक-दूसरे के साथ धोखा करते हैं. इन दिनों काफी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहे हैं. शादी के बाद पति-पत्नी में से किसी का भी कहीं ओर दिल आ जाता है. ऐसे में वह अपने पार्टनर को धोखा देकर किसी दूसरे से संबंध बनाकर रखते हैं.
शादी के बाद भी इंसान का दूसरे लोगों पर दिल आ जाता है. ऐसा स्त्री या पुरुष किसी के भी साथ हो सकता है. पति पत्नी के बीच कोई तीसरा आ जाता है तो इसे विवाहेतर संबंध यानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का कारण क्या है?
फिजिकली संतुष्ट न होना
शादीशुदा लोगों में संबंध बनाने पर पार्टनर में से कोई फिजिकली संतुष्ट नहीं होता है तो वह बाहर किसी और के साथ संबंध बना सकता है. यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एक कारण हो सकता है.
इमोशनली डिसकनेक्ट
अगर पति-पत्नी में से कोई भी अपने पार्टनर के लिए इमोशनली डिसकनेक्ट है तो यह रिश्ते में दरार की वजह बन जाता है. जिसके बाद पार्नटर बाहर इमोशनल सपोर्ट के लिए किसी के साथ अटैच हो सकता है.
त्वचा को जवां बनाने के लिए खाएं कोलेजन से भरपूर ये 5 चीजें, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो
नए अवसर मिलना
कई बार महिला और पुरुष दोनों को ही बाहर नए अवसर मिलते हैं. जिन्हें वह अपना लेते हैं. ऐसे में वह तीसरे शख्स के प्रति आकर्षित होकर प्यार में पड़ जाते हैं.
वैवाहिक जीवन में तनाव
अगर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं और तनाव रहता है तो इसके कारण भी कोई पार्टनर बाहर किसी से संबंध बना सकता है. खुद की खुशी के लिए लोग ऐसा करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.