लाइफस्टाइल
ऋतु सिंह | May 26, 2025, 11:38 AM IST
1.किस राज्य ने की है मोटी कमाई
ज्यादार राज्यों की मोटी कमाई अल्कोहल से होती है. हालांकि हर राज्य में अल्कोहल पर टैक्स अलग-अलग होता है लेकिन फिर भी लोगों की कमाई का हिस्सा सबसे ज्यादा म अल्कोहल के जरिए बटोरा है, चलिए जानते हैं,
2.तीसरे पायदान पर है ये मेट्रो सिटी
महाराष्ट्र को भी शराब से अच्छा-खासा राजस्व कमाता है. मुंबई और पुणे जैसे महानगरों में शराब की खपत लगातार बढ़ती जा रही है. यानी ये राज्य शराब पीने वालों के टॉप 3 में बॉटम पर है.
3.दूसरे पायदान पर साउथ का ये राज्य है
महाराष्ट्रा के बाद दूसरे नंबर दक्षिण भारत का ये राज्य है कर्नाटक. बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में शराब की खपत काफी अधिक है और यही कारण है कि कमाई का दूसरा बड़ा राज्य बन गया है है.
4.पहले पायदान पर सालों से इस राज्य का है कब्जा
उत्तर प्रदेश सरकार शराब की बिक्री से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सरकार बन चुकी है. यह राज्य देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है और यही कारण है यहां शराब पीने वालों की संख्या और खपत दोनों ही दूसरे राज्यों से अधिक है
5.शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.