लाइफस्टाइल
के.टी. अल्फी | Sep 28, 2022, 03:41 PM IST
1.यूनेस्को ने कोलकाता पूजा को सराहा
यूनेस्को ने कोलकाता की दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है.इसी वजह से इस साल पूजा का उत्सव बहुत ही धूमधाम से बनाया जा रहा है.मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा हमेशा लोगों को बहुत पसंद आती है.
2.राजस्थान का शीश महल
इस साल इस पार्क को 54 साल पूरे हो रहे हैं और इसलिए पंडाल को राजस्थान के शीश महल जैसा बनाया गया है. शीश महल की थीम पर पंडाल बना है, जिसमें हजारों शीशें लगे हैं जो राजस्थान की याद दिलाते हैं
3.कीमती पत्थर और कांच से सजा महल
इसमें सुंदर कांज और कीमती पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है और उसे सुंदर चित्रों और फूलों से सजाया गया है,ताकि वह और भी आकर्षक लगे.
4.राजस्थान के लोगों के लिए खास बना महल
पंडाल को ऐसे सजाया गया है जैसे राजस्थान की प्रतिकृति लगे और राजस्थान के लोग जो कोलकाता में रहते हैं उन्हें आकर्षक लगे और वे देखने आएं
5.उदयपुर के शीश महल की दिलाता है याद
पंडाल में नक्काशी और सजावट का खास ध्यान रखा गया है, उदयपुर का शीश महल लोगों को बहुत पसंद है, यह भी उदयपुर के शीश महल की याद दिलाता है