लाइफस्टाइल
Aman Maheshwari | Jun 14, 2025, 11:04 AM IST
1.मेथी सीड्स और सरसों का तेल
बालों के लिए सरसों का तेल और मेथी के बीज अच्छे होते हैं. आप सरसों के तेल को गर्म करें और इसमें मेथी के बीजों को मिलाएं. इस तेल को बालों पर लगाएं.
2.आंवला का रस
आंवला स्किन और बालों के लिए अच्छा होता है. यह विटामिन सी से भरपूर होता है. आप आंवले का रस बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं. इससे बालों की ग्रोथ को तेज होती है.
3.प्याज का रस और सरसों का तेल
सरसों के तेल के साथ प्याज का रस मिक्स करके बालों पर लगाना अच्छा होता है. सरसों के तेल में प्याज का रस मिलाकर गर्म करें. इसे बालों पर लगाएं. इससे आपके बालों को फायदा मिलेगा.
4.पपीते का रस
बालों के लिए पपीते का रस फायदेमंद साबित होता है. आप पपीते के रस को एलोवेरा जेल या शहद के साथ मिक्स करके स्कैल्प पर लगा सकते हैं. इससे बालों को मजबूत, घना और लंबा बना सकते हैं.
5.एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
बालों के लिए एलोवेरा जेल अच्छा होता है. आप एवोवेरा जेल को बालों पर सीधे लगा सकते हैं. इसे स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद सिर को धो लें. इन उपायों को अपनाने से बालों को लंबा करने में मदद मिलती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.