भारत
आदित्य पबजी (PUBG) गेम का आदी था. अपने दादा के फोन पर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के बहाने वह घंटों पबजी खेल करता था.
डीएनए हिंदी: जयपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने मां-बाप द्वारा उसके जन्मदिन पर मोबाइल फोन गिफ्ट न करने के चलते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि आदित्य कुमार नामक किशोर पबजी (PUBG) गेम का आदी था. 13 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाने के बाद आदित्य ने अपने परिवार से उपहार के रूप में एक मोबाइल फोन की मांग की थी. इसपर आदित्य के माता-पिता ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद उसे मोबाइल खरीदकर देने का आश्वासन दिया.
हालांकि युवक को यह बात रास नहीं आई और उसने जन्मदिन पर मोबाइल ना मिलेने के चलते कथित तौर पर अपनी मां की साड़ी के साथ छत की सीलिंग पर लगे पंखे से फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: हीमोफीलिया से पीड़ित था साढ़े तीन साल का मासूम, इलाज के अभाव में पिता ने ही ले ली जान
इधर जयपुर के सोडाला पुलिस स्टेशन में मामले को देख रहे जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया, आदित्य के माता पिता ने बीते बुधवार के दिन उसे पंखे से फंदे पर लटके हुए देखा. आनन-फानन में आदित्य को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
राजकुमार ने आगे कहा, आदित्य पबजी का दीवाना था. अपने दादा के फोन पर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के बहाने वह घंटों पबजी खेल करता था. परिजनों ने उसे कई बार अधिक गेम खेलने से रोका लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा.
पांच दिन पहले अपने जन्मदिन पर आदित्य ने पिता से एक फोन की मांग की थी जिस पर पिता ने उसे 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करने पर मोबाइल दिलाने का वादा किया. आदित्य पढ़ाई में भी अच्छा था.
ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim के भाई इकबाल कासकर पर ED का शिकंजा, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
अधिकारी ने कहा, लड़का अपने पिता के आश्वासन के बाद शांत हो गया था. बुधवार को खाना खाकर वह चुपचाप अपने कमरे में सोने चला गया और आधी रात को उसने पंखे से लटक कर जान दे दी.
(इनपुट- आईएएनएस)
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)