भारत
खंडवा जिले में भी इसी तरह की रोशनी दिखने की सूचना मिली.
डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में महू तहसील के बिजलपुर क्षेत्र में उल्कापिंड जैसी कोई चीज गिरने की सूचना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मालवा निमाड़ के कई जिलों में रहस्यमई खगोलीय घटना देखी गई. लोगों ने आसमान में रोशनी की कतार जाते हुए देखी. रोशनी की यह कतार रॉकेट की शक्ल में तैरती दिखाई दी. इसे देखकर लोग दंग रह गए.
फलबाग क्षेत्र से लगी कॉलोनी के कई रहवासियों ने इसे देखने का दावा किया है. वहीं गांव के कुछ बच्चों ने आखिरी समय पर वीडियो लेने की कोशिश की. खंडवा जिले में भी इसी तरह की रोशनी दिखने की सूचना मिली है. रात करीब 9 बजे क्षिप्रा बायपास के पास तारे की शक्ल में रोशनी पहुंची थी. ग्राम करिया पुरा राजपुरा में भी यह रहस्यमयी रोशनी देखी गई.
मालवा निमाड़ के कई जिलों में देखी गई रहस्यमई खगोलीय घटना, आसमान में देखी गई रोशनी की कतार#Malwa #Indore pic.twitter.com/IwbXiqmWET
— DNA Hindi (@DnaHindi) April 2, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट किया है कि महाराष्ट्र में नागपुर और राज्य के कई अन्य हिस्सों के आसमान में उल्का बौछार देखी गई.
#WATCH | Maharashtra: In what appears to be a meteor shower was witnessed over the skies of Nagpur & several other parts of the state. pic.twitter.com/kPUfL9P18R
— ANI (@ANI) April 2, 2022
यूएफओ देखने का दावा
शनिवार को कोलकाता हेरिटेज लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष की छात्रा आरजू साहनी ने भी आसमान में उड़न तश्तरी (UFO) देखने का दावा किया था. मालदा जिले की रहने वाली आरजू कोलकाता के हाज़रा इलाके की सतीश मुख़र्जी रोड स्थित एक घर में पेइंगेस्ट के तौर पर रहती हैं. घर की छत पर टहलते हुए उन्हें यह उड़न तश्तरी नजर आई. आरजू ने अपने फोन में इसका वीडियो भी बना लिया. इसी के बाद से यह वीडियो काफी चर्चा में है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.