भारत
Karnataka Elections Results 2023 ये तय करेंगे कि बीजेपी कांग्रेस या जेडीएस द्वारा अपराधियों को टिकट देकर विधानसभा पहुंचाने का दांव कितना सफल हुआ है और जनता ने किन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.
डीएनए हिंदी: कर्नाटक में 10 मई को मतदान हो चुका है और शनिवार 13 मई को चुनाव नतीजे भी सामने आ जाएंगे लेकिन बड़ी बात यह है कि इस बार भी बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस समेत सभी राजनीतिक दलों ने भर-भर के क्रिमिनल्स को टिकट बांटे हैं. शनिवार को चुनाव नतीजे आने के साथ ही लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाले कई क्रिमिनल्स माननीय बन जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अन्य पार्टियों की तुलना में कर्नाटक में सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
इस मामले में ADR की रिपोर्ट बताती है राजधानी बेंगलुरु के आस पास की कुल 27 सीटों में कांग्रेस ने 19 पर क्रिमिनल केस दर्ज वाले प्रत्याशियों को उतारा है. इनमें से 37% ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमा है. इसके अलावा भाजपा के 50% उम्मीदवार ऐसे हैं जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.
नवीन पटनायक ने धराशाई किया नीतीश और ममता का प्लान, विपक्षी एकता के गुब्बारे में कर दिया छेद?
इतना ही नहीं, इनमें से कुल 32 प्रतिशत ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और कल चुनाव नतीजे आने के बाद इनमें से कई माननीय बन जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ भी दें तो कर्नाटक की 28 सीटों पर यदि आम आदमी पार्टी ने क्रिमिनल्स को खूब टिकट बांटे हैं. ADR की रिपोर्ट बताती है कि AAP ने 32% ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो आपराधिक मुकदमा झेल रहे हैं, इनमें 4% पर गंभीर मामले दर्ज हैं.
Exit Polls ने बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन तो सिंगापुर चले गए JDS प्रमुख, जानें क्या है वजह
कर्नाटक तीसरे सबसे बड़ी पार्टी और एग्जिट पोल्स में किंग मेकर दिख रही जेडीएस के 24 उम्मीदवारों में से 8 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं, इस बार कर्नाटक में 5 ऐसे प्रत्याशी भी खड़े हुए हैं जिन पर महिलाओं से जुड़े गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज है किसी पर रेप का आरोप हैं, तो कोई हत्या के केसों का सामना कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.