भारत
यूक्रेन में मॉर्शल लॉ लगे होने के कारण सफीना के पति देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. वहीं सफीना का कहना है कि वो बिना अपने पति के भारत वापस नहीं आएंगी.
डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) अभियान लगातार तेज हो रहा है. वहां फंसे लोगों की भारत वापसी के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में जहां सभी भारतीय अपने देश लौटने के लिए बेताब हैं, वहीं भारतीय मूल की सफीना अकिमोवा फिलहाल यूक्रेन से वापस नहीं आना चाहती हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सफीना के पति मूलत: यूक्रेन के ही रहने वाले हैं. उनका एक 11 महीने का बेटा भी है. वहीं यूक्रेन में मॉर्शल लॉ लगे होने के कारण सफीना के पति देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में सफीना का कहना है कि वो बिना अपने पति के यूक्रेन से भारत वापस नहीं आएंगी.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन सीमा रक्षक सेवा ने 18 से 60 साल के बीच यूक्रेन के सभी पुरुषों के देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूक्रेन सीमा रक्षक सेवा का कहना है कि देश में सुरक्षा और लोगों को एकजुट करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यह अस्थायी रोक 'मॉर्शल लॉ' लागू लगने तक रहेगी.
इधर सफीना का कहना है कि यूक्रेन में हर नागरिक को सेना का सर्टिफिकेट दिया जाता है. कॉलेज के बाद ट्रेनिंग दी जाती है. जो लोग आर्मी में अपनी सर्विस देते हैं, उनके आगे सैनिक लिखा जाता है. सफीना के अनुसार, अगर सरकार ने उनके पति को बुलाया तो उन्हें वहां जाना होगा.
ये भी पढ़ें- परमाणु हमले की धमकी से दहशत में Europe, रेडिएशन से बचने के लिए लोग कर रहे इन गोलियों का स्टॉक
कैसे हुई शादी?
जानकारी के अनुसार, सफीना और उनके पति की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए सफीना ने बताया कि उन दोनों को बाइक चलाना पसंद है. यही कारण है कि वे कई बाइकर्स ग्रुप में शामिल थीं. इनमें से एक ग्रुप ऐसा भी था जिसमें उनके पति शामिल थे. ऐसे में नंबर एक्सचेंज हुए और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आते गए.
सफीना कहती हैं कि उनके पति को अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती थी. ऐसे में दोनों की बात गूगल के माध्यम से होती थी. साल 2019 में सफीना पहली बार यूक्रेन गईं और यहां करीब दस दिन तक पश्चिमी यूक्रेन का दौरा किया. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ी और शादी हो गई. अब उनका कहना है कि वे अपने पति के साथ ही भारत वापस आएंगी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.