भारत
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Sep 04, 2022, 09:12 AM IST
1.Central Vista Avenue में क्या बदला?
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में विजय चौक से इंडिया गेट तक रास्ते को दोनों ओर के हिस्से को नए सिरे डिजाइन किया गया है. इसमें चारों ओर हरियाली वाला लाल ग्रेनाइट युक्त पैदल पथ, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्पेस और खाने-पीने के स्टॉल बनाए गए हैं. रास्ते को पार करने के लिए कुछ जगहों पर खास डिजाइन के अंडर पास भी बनाए गए हैं. इसके अलावा, फाउंटेन एरिया को भी साफ सुथरा कर दिया गया है.
2.9 सितंबर से जनता के लिए खुलेगा पूरा हिस्सा
8 सितंबर को उद्घाटन के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसे लगभग 20 महीने बाद आम जनता के लिए खोला जाएगा. उद्घाटन के दिन आम लोगों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी. पूरे हिस्से को आम जनता के लिए 9 सितंबर से खोल दिया जाएगा. बता दें कि यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू किया गया था.
3.सिर्फ़ वेंडिंग जोन में ही लगेंगी दुकानें
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का काम देख रहे CPWD ने इस पूरे इलाके में कुल 5 वेंडिंग जोन बनाए हैं जिनमें 40 विक्रेताओं को ही परमिशन दी जाएगी. कोई भी लॉन में या रास्ते में सामान नहीं बेचेगा. आम लोगों को भी लॉन में खाने-पीने की मनाही होगी. इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक होंगे और दोनों में आठ-आठ दुकानें होंगे. इन दुकानों में अलग-अलग राज्यों के पकवान बेचे जाएंगे.
4.टेक्नोलॉजी से लैस है सेंट्रल विस्टा एवेन्यू
नए सिरे से डिजाइन किए गए इस क्षेत्र में स्मार्ट पोल लगाए गए हैं जिनमें हाई टेक लाइटें और कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को भी अच्छी-खासी संख्या में तैनात किया जाएगा. इसके अलावा, इस बात का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा कि लोग गंदगी न फैला पाएं और नियमों का ध्यान रखा जाए.
5.इंडिया गेट के आसपास बदल गया नक्शा
रीडेवलपमेंट प्लान के तहत कुल नहर क्षेत्र की 19 एकड़ जमीन पर नए सिरे से काम किया गया है. इन नहरों पर कुल 16 पुल बनाए गए हैं. दो नहरों में नौका विहार की अनुमति होगी .इनमें से एक नहर कृषि भवन के पास और दूसरी वाणिज्य भवन के पास है पूरे क्षेत्र में लाल ग्रेनाइट से बनी 422 बेंच लगाई गई हैं. इसके अलावा, 900 से ज्यादा प्रकाश स्तंभ हैं और 4 पैदल यात्री अंडरपास बनाए गए हैं.