भारत
हरिद्वार में एक स्कूटी छू जाने पर कांवड़ियों ने महिला के साथ मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू की है.
हरिद्वार से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने श्रद्धा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सावन के पवित्र महीने में जहां भक्तों की भीड़ शिवभक्ति में लीन है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा की आड़ में कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक कांवड़ यात्रा के नाम पर सड़क पर हिंसा और अराजकता फैलाने की छूट दी जाएगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक स्कूटी सवार महिला किसी कांवड़िए से हल्का टकरा जाती है, इसके बाद कई कांवड़िए उस पर टूट पड़ते हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अपने बचाव में चीखती-चिल्लाती है, लेकिन उग्र भीड़ उस पर हमला करती रहती है. कुछ राहगीरों और लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के आगे उनकी एक न चली.
यह भी पढ़ें: शहीदों को दीवार फांद श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, पुलिस ने रोका तो मच गया हंगामा, Video
हरिद्वार ऋषिकुल हाइवे पर कांवड़ियों द्वारा महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल। स्कूटी की हल्की टक्कर के बाद कांवड़ियों ने महिला को चप्पल से पीटा। pic.twitter.com/BrfKa0n1sY
— bhUpi Panwar (@askbhupi) July 14, 2025
यह घटना हरिद्वार के किसी प्रमुख मार्ग की बताई जा रही है, जहां सावन के दौरान भारी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने आते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के दावे इस घटना के सामने फेल साबित होते नजर आए. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.