भारत
Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून के लिए मेघालय गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से हड़कंप मच गया है. शादी से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी महज कुछ दिनों में मातम में बदल गई. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो सामने आया है, जो राजा की शादी से कुछ दिन पहले का है. इस वीडियो में वह अपनी बहन, भाभी और मौसी के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने खड़ा यह युवक तब शायद सोच भी नहीं सकता था कि कुछ ही दिनों बाद उसकी जिंदगी यूं दर्दनाक मोड़ ले लेगी.
29 वर्षीय राजा की शादी इंदौर की सोनम से 11 मई को हुई थी. नई जिंदगी की शुरुआत के सपनों के साथ दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. लेकिन 23 मई को दोनों का परिवार से संपर्क टूट गया. लंबी तलाश और जांच के बाद 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी (सोहरा) की एक गहरी खाई में मिला. उनके साथ गई पत्नी सोनम कहीं लापता हो गई थी.
अब पुलिस ने इस हत्याकांड में चार संदिग्धों को अपने हिरासत में ले लिया है. इनकी पहचान राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है. दो को इंदौर और एक को पास के इलाके से पकड़ा गया है. चौथा आरोपी आनंद अभी भी फरार है. इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीम पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: तीन दिन का अल्टीमेटम! जानें किसके आदेश ने अचानक बदल दी सोनम-राजा केस की दिशा?
शादी से पहले राजा रघुवंशी की वीडियो। pic.twitter.com/IIr4oxyfM0
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) June 9, 2025
इस बीच सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ढूंढ निकाला गया है. पुलिस उसके बयान और भूमिका की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोनम को मुख्य आरोपी बनाया है. परिवार के मुताबिक सोनम ने आखिरी बार 23 मई को अपनी सास से बात की थी. बहरहाल, इस घटना से इंदौर का रघुवंशी परिवार गहरे सदमे में है. शादी के चंद दिनों बाद ऐसा अंजाम किसी ने नहीं सोचा था. राजा का वह मुस्कराता वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.