भारत
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस से पर्दा उठ चुका है. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. लेकिन ये पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है, धीर-धीरे केस से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आते जा रहे हैं.
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम ने हत्याकांड साजिश में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाह को सबूतों के साथ-आमने-सामने बिठाया और सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद सोनम ने सारी बातें कुबूल कर लीं. मंगलवार को चारों आरोपियों ने हत्या की बात कुबूल की थी, साथ ही ये भी बताया था कि इस वारदात को सोनम की आंखों के सामने अंजाम दिया गया था. जैसे-जैसे पुलिस आरोपियों से पूछताछ करती जी रही है, वैसे-वैसे केस की नई परतें खुलती जा रही है. मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम किसी दूसरी महिला की हत्या कर उसका शव अपना बताकर हमेशा के लिए गायब होना चाहती थी.
जानकारी के अनुसार, शिलांग पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्यारों की योजना किसी महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की थी, ताकि सब उसे सोनम का शव समझें और वो पुलिस को चकमा देकर हमेशा के लिए गायब हो सके. जानकारी के अनुसार, हत्या की साजिश 11 मई को उनकी शादी से पहले इंदौर में रची गई थी. राजा (29) और सोनम (24), 23 मई को सोहरा में लापता हो गए थे. 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा का शव खाई में मिला, जबकि सोनम 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर कर सामने आई.
पहले तो आरोपियों ने हत्या के प्लान से बैकऑउट कर लिया था, लेकिन बाद में सोनम ने तीनों को 20 लाख रुपयों का ऑफर दिया, जिसके बाद हत्यारों ने राजा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को गहरी खाई में फेंक दिया. इस पूरी बात का खुलाश हत्यारों ने मेघालय पुलिस की पूछताछ में किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.