भारत
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग संगम का आयोजन किया गया है. इसके तहत देशभर में एक लाख से ज्यादा लोकेशंस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. साल 2015 से अब तक करोड़ों लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं. इस साल 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पीएम मोदी इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में योग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि योग केवल एक्सरसाइज़ नहीं है, बल्कि यह जीने का तरीका है.
योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में फैली अशांति पर भी बात की और कहा कि योग से हमें शांति की दिशा मिलती है. उन्होंने कहा, 'भारत की संस्कृति हमें सिखाती है- सर्वे भवंतु सुखिनः. इसका मतलब है सबका कल्याण हो. मैं से हम की यात्रा ही सेवा, समर्पण और को-एग्जिस्टेंस का आधार है. आज पूरी दुनिया तनाव से गुज़र रही है, कई क्षेत्रों में अस्थिरता और अशांति बढ़ी है. योग हमें शांति की दिशा देता है. '
Yoga isn't just an exercise. It is a way of life. Wonderful to join this year's Yoga Day celebrations in Visakhapatnam. https://t.co/ReTJ0Ju2sN
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक सामूहिक कार्यक्रम के दौरान योग किया. उन्होंने कहा, 'आपकी इच्छाएं तभी पूरी हो सकती हैं जब आप शरीर से स्वस्थ्य हैं.' उन्होंने जनता से अपील की कि योग को जीवन का हिस्सा बनाकर समाज निर्माण में योगदान करें.
श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में 11वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में...@GorakhnathMndr https://t.co/BhjllhGEHW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2025
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दिल्ली में योग कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'बीते 10 साल में केवल भारत नहीं, पूरी दुनिया योग को लेकर जागरूक हुई हुई है. हमने देखा है कि योग ने कैसे लोगों की सेहत, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में उनकी मदद की. योग केवल एक फिजिकल एक्सरसाइज़ नहीं है, यह एक मेंटल एक्सरसाइज़ है. यह खुद को लेकर सजग होने का एक माध्यम है.'
वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया के साथ मिलकर टाइम्स स्क्वायर में योग किया. इस मौके पर हजारों योग प्रैक्टिशनर्स ने उनके साथ योग किया.
CGI New York, in collaboration with the Times Square Alliance, celebrated #InternationalDayofYoga2025;
— India in New York (@IndiainNewYork) June 20, 2025
Thousands of Yoga practitioners from all walks of life joined for “Yoga for One Earth One Health” —honouring Yoga as India’s gift to the world.
Special thanks to @AnupamPKher… pic.twitter.com/RaAyxnFzNC
पीएम मोदी ने सितंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पास किया गया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया. इस साल 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. साल 2015 में पहला योग दिवस दिल्ली के राजपथ में मनाया गया था. तब पीएम मोदी के साथ दुनिया के 84 देशों के लोगों ने योग किया था. इसके बाद हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ते गए. साल 2024 के योग दिवस समारोह में 24.53 करोड़ लोग जुड़े थे.